Mumbai | 22 inmates of an orphanage in the Agripada area have been found positive for COVID19. Out of 22, 4 children below 12 years of age shifted to Nair Hospital. All persons are stable: Brihanmumbai Municipal Corporation
देश में Coronavirus महामारी का प्रकोप एक बार फिर से दिखने लगा है और बीते कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से सामने आए हैं। हालांकि कोरोना के सबसे ज्यादा केस Kerala और Maharashtra में ही मिल रहे हैं। इस बीच Mumbai के Agripada area में मौजूद St Joseph Orphanage and School में रहने वाले 15 बच्चों समेत 22 लोग Covid Positive पाए गए हैं। खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
#mumbai #BycullaOrphanage #Covid19